12दिन के अंदर दो की मौत ,माँ की तेरहवीं की कार्ड बाट रहा था बेटा ,सड़क दुर्घटना में मौत
आजमगढ़ बरदह थाना क्षेत्र के रसूलपुर दूंगी का निवासी हरि ओम पुत्र हीरालाल शुक्ररवार कमालपुर की तरफ से मां के तेरहवीं का निमंत्रण देकर कर आ रहा था कि जैसे बंधवा महादेव मोड़ पर पहुंचा उधर से भी वाइक सवार आ रहे थे कि जोरदार टक्कर हो गया हरिओम की तो मौके पर है मौत हो गई उसे घर लाए हॉस्पिटल जाने की तैयारी कर रहे थे कि स्थानीय डॉक्टरों को बुलाकर चेक कराया डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया और जो दूसरा बाइक से लड़ा था उसकी भी हालत नाजुक बनी हुई है किसी निजी हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है ग्राम प्रधान रसूलपुर तूगी
बिंदु बिंदु ने बताया कि हम लोग आनन-फानन में घर लाए घर पर दम तोड़ दिया था हरि ओम 4 बच्चों का पिता था कल मां का तेरहवीं संस्कार था उसी का निमंत्रण देने के लिए गया था लेकिन काल के गाल में समा गया मौके पर पुलिस बल मौजूद थी पूरे परिवार में कोहराम छा गया 12 दिन में 2 मौत जिसके घर में हो जाए उसका अंदाजा लगाना बड़ा कठिन हो जाता है इस मौके पर सांत्वना देने वालों का ताता लगा था समाचार लिखे जाने तक पोस्टमार्टम ले जाने की तैयारी चल रही थी।















































































Leave a comment