अज्ञात दो पहिया पर सवार युवक ने मारी ठेले में साइड ,युवक की मौत
बिलरियागंज/आजमगढ़ स्थानीय थाना बिलरियागंज के ग्राम कुर्थीपुर निवासी मनोज पासवान पुत्र गनपत पासवान उम्र लगभग 19 वर्ष प्रत्येक दिन की भांति सब्जी बेचने कार्य करता था और कल देर साम लगभग 7-30 बजे दोर्जी गांव के आस पास सब्जी बेच कर सड़क पकड़ कर घर आ रहा था कि अज्ञात दो पहिया पर सवार एक युवक ने ठेले में साइड मार दिया जिसमें मनोज के सीने में चोट लगी और वह सड़क पर गिर पड़ा जिसमें युवक को सर में भी चोट लगी और बेहोश हो गया गेहूं काट रहे लोगों ने इसकी सूचना तुरंत परिजनों को दी परिजन तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिलरियागंज ले गए जिसमें डाक्टरों ने तुरंत सदर अस्पताल रेफर कर दिया कि रास्ते में जाते ही उसकी मौत हो गई शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया दुसरी तरफ बाईक सवार युवक धक्का मारने के बाद गिर गया और फिर उठा अंधेरे का लाभ लेते हुए बाईक लेकर फरार हो गया















































































Leave a comment