सास की तेरहवीं के लिए सामान खरीदने जा रहे दामाद की सड़क हादसे में मौत : दीदारगंज
दीदारगंज आजमगढ़ दीदारगंजथाना क्षेत्र के दीदारगंज सरायमीर मार्ग पर सुबह लगभग दस बजे अपने घर गंडी थाना कोतवाली फूलपुर से नूरपुर थाना दीदारगंज अपनी ससुराल चार पहिया वाहन बोलेरो से आये
थे और अपने साले हरिश्चंद्र 21व ज्ञानचंद 18पुत्रगण योगेन्द्र व गौतम 20पुत्र राहुल नूरपुर को वाहन में बैठाकर अपनी सास दुर्गावती की जिनकी मृत्यु एक मार्च को हो गई थी के तेरहवीं के लिए सामान खरीदने के लिए फूलपुर बाजार जा रहे थे कि रास्ते में हैदराबाद के पास दीदारगंज सरायमीर मार्ग पर किसी जानवर के आ जाने से वाहन अनियंत्रित हो गया जिसे जियादन ऊर्फ दिनेश चला रहा था वाहन पलट कर सड़क किनारे स्थित पेड़ से जा टकराई और वाहन के परखचे उड़ गये और वाहन में सवार चारो गम्भीर रूप से घायल हो गये सूचना पर दीदारगंज थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह हमराहियो के संग मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों की मदद से एम्बुलेंस से घायलों को इलाज हेतु फूलपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भेजा जहां पर चिकित्सक ने जियादन ऊर्फ दिनेश को मृत घोषित कर दिया तथा अन्य तीन को इलाज हेतु रेफर कर दिया गया तीनों घायलों का इलाज निजी चिकित्सक के यहां चल रहा है जहां तीनों की हालत खतरे से बाहर है
मृतक जियादन अपनी पिता का इकलौता पुत्र था मृतक की पत्नी ललिता एवम परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है
इनके दो पुत्र हैं बड़े का नाम शिवम 10वआयुष 4वर्ष के हैं















































































Leave a comment