फूलपुर। कोतवाली क्षेत्र के लखनऊ बलिया मार्ग पर सुदनीपुर गांव के समीप गुरुवार की रात करीब साढ़े आठ बजे आमने सामने की टक्कर से बाईक सवार की मौत हो गयी। सूचना के बाद मौके पर पहुँचकर स्थानिय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं घटना की जानकारी होते ही मृतक के परिवार में कोहराम मच गया। बतादें कि स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के ही पलिया माफी गांव के ही विजय विश्वकर्मा उर्फ भोला पुत्र मम्मल विश्वकर्मा उम्र करीब 50 वर्ष गुरुवार को सुबह अपने ससुराल दिलौरी गांव गया था। रात करीब साढ़े आठ बजे जब वह अपने गांव के लिए निकला तो फूलपुर के सुदनीपुर गांव स्थित आरा मशीन के पास शाहगंज की तरफ से आ रही किसी भारी गाड़ी ने टक्कर मार दिया। जिससे मौके पर ही बाइक सवार विजय विश्वकर्मा की मौत हो गयी। विजय गांव में ही आटा चक्की की दुकान है। इसके 2 लड़के 1 लड़की है। लड़की की शादी हो गयी है।















































































Leave a comment