Latest News / ताज़ातरीन खबरें

अमृत सरोवर के तहत हर गांवों में खोदे जायेंगे दो नये तालब


खुटहन ( जौनपुर) : ब्लाक सभागार में शुक्रवार को आयोजित कर्मचारियों और प्रधानो की बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य विकास अधिकारी अनुपम शुक्ला ने कहा कि जल संचयन को लेकर हर गांव में अमृत सरोवर के तहत खोदे जायेगे दो नये तालाब। इसके अलावा पुराने तलाबो को सुसज्जित कर किनारो पर बृक्ष लगा कर हरा भरा बनाया जायेगा। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता क्षम्य नहीं होगी। 

पूर्व नियोजित कार्यक्रम के तहत दोपहर में ब्लाक मुख्यालय पर पहुँचें सीडीओ बगैर रुके सीधा सभागार में पहुंच गये। यहा पहले से ही प्रधान, सिक्रेटरी और लेखपाल मौजूद रहे। उन्हें संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हर गांवों में तालाब और पंचायत भवन का निर्माण कराया जाना है। इसमें किसी भा प्रकार की लापरवाही बरते जाने की शिकायत मिली तो जिम्मेदारो पर कार्रवाई होना निश्चित है। इसके अलावा विद्यालय कायाकल्प और जल निकास नाली का आवश्यकतानुसार निर्माण अवश्य शुरू कराया जाना चाहिए। गांवो में बड़े पैमाने पर बृक्षारोपण किया जाना है। जिसकी तैयारी अभी से शुरू कर दें। नदी के तटवर्ती गांवो में जमीन के कटाव की शिकायत आ रही है। इसे रोकने के लिए बरसात से पहले बंधा बनवाएं। सीडीओ ने बीडीओ बीरभानु सिंह से खेल का मैदान, मुख्यमंत्री आवास, बंधा और समतलीकरण के बिषय में जानकारी लिया। इस मौके पर डीडीओ बीबी सिंह, एसडीएम शाहगंज नितेश कुमार, एडीओ पंचायत हौशिला सिंह आदि मौजूद रहे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh