Latest News / ताज़ातरीन खबरें
रमजान के अलविदा जुम्मा के दिन जुमे की नमाज से पूर्व दरगाह पर की गई बैठक
Apr 30, 2022
2 years ago
8.3K
खुटहन जौनपुर : खुटहन थाना क्षेत्र के गौसपीर दरगाह पर शुक्रवार को अलविदा जुमे की नमाज से पहले, थानाध्यक्ष राणा प्रताप यादव की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक कर आगामी त्यौहार को प्रेम व सौहार्द के साथ मनाने की अपील की । थाना निरीक्षक ने कहा कि भारत देश त्योहारो का देश कहा जाता है। यहां सभी धर्म संप्रदाय के लोग एक साथ रहकर एक दूसरे के त्योहार वह सुख दुख में सामिल होकर आपसी प्रेम और भाईचारे को बढ़ावा देते है। उन्होंने आह्वान किया कि गत वर्षो की तरह इस वर्ष भी त्योहार का हर्षोल्लास मनाए। कोई नयी रीति या परंपराए नहीं चलायी जानी चाहिए। ऐसी कोई गड़बड़ी मिली तो कड़ी कानूनी कार्रवाई की जायेगी। इस मौके पर सुरेश चंद्र यादव, असलम, राजमहातिम यादव, अलाउद्दीन, नौशाद आदि लोग मौजूद रहे।
Leave a comment