National News / राष्ट्रीय ख़बरे
आतंकियों के हमले में 2 जवान शहीद, 2 नागरिकों की भी मौत - जम्मू-कश्मीर
Jun 13, 2021
3 years ago
34.9K
जम्मू-कश्मीर के सोपोर के आरामपोरा में नाका पर आतंकियों ने पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम पर हमला कर दिया है। इस हमले में दो पुलिसकर्मियों और दो नागरिकों की मौत हो गई जबकि दो अन्य पुलिस कर्मी घायल हो गए हैं। कश्मीर के आईजी विजय कुमार ने बताया कि इस हमले के पीछे आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का हाथ है।
इससे एक दिन पहले शुक्रवार को भी शोपियां में लिटर अग्लर इलाके में तैनात पुलिस और सीआरपीएफ की नाका पार्टी को आतंकियों ने दूर से निशाना बनाकर कई राउंड फायरिंग की थी। इसके बाद आतंकी फरार हो गए थे। 6 जून को भी आतंकियों ने पुलवामा में सुरक्षा बलों पर ग्रेनेड से हमला किया था। उस हमले में कम से कम 9 लोग घायल हो गए थे।















































































Leave a comment