National News / राष्ट्रीय ख़बरे

आतंकियों के हमले में 2 जवान शहीद, 2 नागरिकों की भी मौत - जम्मू-कश्मीर

जम्मू-कश्मीर के सोपोर के आरामपोरा में नाका पर आतंकियों ने पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम पर हमला कर दिया है। इस हमले में दो पुलिसकर्मियों और दो नागरिकों की मौत हो गई जबकि दो अन्य पुलिस कर्मी घायल हो गए हैं। कश्मीर के आईजी विजय कुमार ने बताया कि इस हमले के पीछे आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का हाथ है।

आतंकी हमले की सूचना मिलने के बाद भारी संख्या में पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची है। आतंकियों की तलाश के लिए पूरे इलाके में सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन जारी है। हमलावरों को पकड़ने के लिए इलाके की घेराबंदी कर बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।

इससे एक दिन पहले शुक्रवार को भी शोपियां में लिटर अग्लर इलाके में तैनात पुलिस और सीआरपीएफ की नाका पार्टी को आतंकियों ने दूर से निशाना बनाकर कई राउंड फायरिंग की थी। इसके बाद आतंकी फरार हो गए थे। 6 जून को भी आतंकियों ने पुलवामा में सुरक्षा बलों पर ग्रेनेड से हमला किया था। उस हमले में कम से कम 9 लोग घायल हो गए थे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh