National News / राष्ट्रीय ख़बरे

मुंबई के बांद्रा टर्मिनस पर भगदड़,10 लोग घायल

 

मुंबई। त्योहारों से पहले देश भर के रेलवे स्टेशनों पर भगदड़ के हालात हैं। मुंबई के बांद्रा टर्मिनस पर रविवार की सुबह बड़ी भगदड़ मच गई, जिसमें 10 लोग घायल हो गए हैं। स्टेशनों पर भीड़ रोकने के लिए कई जगह रेलवे ने प्लेटफॉर्म टिकटों की बिक्री रोक दी है ताकि सिर्फ यात्री ही स्टेशनों पर जाएंगे। इसके बावजूद यात्रियों की ही भीड़ इतनी ज्यादा हो रही है कि उन्हें संभालना मुश्किल हो रहा है।

बांद्रा टर्मिनस पर घायल 10 यात्रियों में से पांच का इलाज चल रहा है और तीन घायलों को छुट्टी दे दी गई है। भाभा अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी, सीएमओ डॉ सुशील के मुताबिक दो यात्री गंभीर रूप से घायल थे, जिनको केईएम अस्पताल भेजा गया है। हादसा प्लेटफॉर्म नंबर एक पर सुबह करीब छह बजे हुआ। अधिकारियों ने बताया कि प्लेटफॉर्म पर गोरखपुर-बांद्रा एक्सप्रेस आई थी, उसमें चढ़ने के लिए यात्रियों के बीच भगदड़ मच गई। सभी घायलों की पहचान हो गई है।

बांद्रा टर्मिनस पर मची भगदड़ पर उद्धव ठाकरे गुट की शिव सेना के नेता आदित्य ठाकरे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा- काश कि रील मिनिस्टर एक रेल मंत्री होते। बांद्रा की घटना यही दिखाती है कि मौजूदा रेल मंत्री कितने अक्षम हैं। उन्होंने लिखा है- बीजेपी ने चुनावों के लिए अश्विनी वैष्णव को महाराष्ट्र का प्रभारी बनाया है, लेकिन हर हफ्ते रेलवे के साथ कोई न कोई दुर्घटना होती रहती है। यह कितनी शर्म की बात है कि हमारा देश ऐसे अक्षम मंत्रियों के हाथ में है।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh