National News / राष्ट्रीय ख़बरे

जम्मू कश्मीर में प्रचार कार्य समाप्त,कल आखिरी चरण का मतदान

 

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर में तीन चरण में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार कार्य समाप्त हो गया है। तीसरे और आखिरी चरण के मतदान के लिए रविवार को प्रचार समाप्त हुआ। तीसरे चरण में 40 सीटों पर मंगलवार को मतदान होगा। इससे पहले दो चरण में 50 सीटों पर मतदान हो चुका है। वोटों की गिनती आठ अक्टूबर को होगी। तीसरे और आखिरी चरण में भाजपा और कांग्रेस के साथ साथ सभी प्रादेशिक पार्टियों ने पूरी ताकत झोंकी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह ने भाजपा की ओर से कमान संभाली तो कांग्रेस की ओर से मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ साथ राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा भी प्रचार में उतरे।

चुनाव प्रचार में भाजपा ने आतंकवाद और परिवारवाद के मुद्दे पर कांग्रेस, नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी पर निशाना साधा। दूसरी ओर कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस ने बेरोजगारी, महंगाई, दरबार मूव और जम्मू कश्मीर से राज्य का दर्जा छीनने जैसे मुद्दों पर भाजपा पर हमले किए। दोनों पार्टियों ने जम्मू कश्मीर का पूर्ण राज्य का दर्जा बहाल करने का वादा किया।

तीसरे चरण में जम्मू संभाग में जम्मू, सांबा, कठुआ और उधमपुर की 24 सीटों और कश्मीर संभाग के बारामुला, बडगाम और कुपवाड़ा की 16 सीटों पर एक अक्टूबर को मतदान होना है। इन सीटों पर चुनाव जीतने के लिए चुनाव प्रचार के अंतिम दिन भाजपा, कांग्रेस के उम्मीदवारों ने रोड शो किए तो बड़े नेताओं की रैलियां हुईं। भाजपा ने इस चरण में बहुत जोर लगा कर प्रचार किया क्योंकि ज्यादातर सीटें जम्मू संभाग की हैं, जहां भाजपा का आधार मजबूत है और पिछले चुनाव में उसने ज्यादा सीटें जीती थीं।

अगर जम्मू संभाग की बात करें तो जम्मू में 12, सांबा में तीन, कठुआ में पांच और उधमपुर में चार सीटें हैं। इन सीटों पर पिछले चुनाव में भाजपा का दबदबा रहा था। लेकिन इस बार भाजपा को कई सीटों पर कांग्रेस और कुछ निर्दलीय उम्मीदवारों से कड़ी चुनौती मिल रही है। इस चरण में कांग्रेस के नेता और राज्य के पूर्व उप मुख्यमंत्री तारा चंद और मुजफ्फर बेग सहित 415 उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर है। बारामूला सीट से निर्दलीय लोकसभा का चुनाव जीते इंजीनियर राशिद का भाई भी लंगेट सीट से मैदान में है।

बहरहाल, पहले दो चरण में मतदान प्रतिशत काफी अच्छा रहा था। पहले चरण में 18 सितंबर को 24 सीटों पर हुए मतदान में 61.38 फीसदी और 26 सितंबर को दूसरे चरण में 26 सीटों पर 57.31 फीसदी मतदान हुआ था। अगस्त 2019 में संविधान के अनुच्छेद 370 को निरस्त करने के बाद से जम्मू और कश्मीर में यह पहला विधानसभा चुनाव है। चुनाव के नतीजे आठ अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh