Crime News / आपराधिक ख़बरे

आजमगढ़ । परिवारिक विवाद में वृद्ध की हत्या

आजमगढ़। जिले के मेंहनगर थाना क्षेत्र के कटात चक कटात गांव में गुरुवार रात एक पारिवारिक विवाद में 65 वर्षीय वृद्धा बाढ़ी देवी की लाठी-डंडे से प्रहार कर हत्या कर दी गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, गुरुवार रात करीब 9:30 बजे गांव निवासी मोती लाल राम की भैंस ने खूंटा तोड़कर पड़ोस में बंधी अपने बड़े भाई पतिराम की भैंस को मार दिया। इस बात को लेकर मोती लाल की पत्नी धर्मा और उनकी जेठानी बाढ़ी देवी के बीच कहासुनी हो गई। विवाद बढ़ने पर मोती लाल मौके पर पहुंचे और उन्होंने अपनी भाभी बाढ़ी देवी पर लाठी-डंडे से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गईं।

ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल वृद्धा को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) भिजवाया। हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उन्हें चक्रपानपुर सुपर फेसिलिटी अस्पताल रेफर किया, जहां रात करीब 11:30 बजे इलाज के दौरान बाढ़ी देवी की मौत हो गई।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। मामले में आरोपी मोती लाल की तलाश जारी है। घटना से गांव में तनाव का माहौल है।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh