Interested News / मज़ेदार ख़बरे

You Tube देखकर युवक ने खुद किया अपना ऑपरेशन,7 सेमी पेट चीरा, 11 टांके लगाए, , फिर जो हुआ...

मथुरा. वृंदावन में एक युवक ने पेट में दर्द से परेशान होकर खुद ही ऑपरेशन करने की कोशिश की. युवक को उसके परिवार वालों ने जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया है. गांव सुनरख के रहने वाले राजा बाबू, उम्र 32 साल, को कई दिनों से पेट में दर्द हो रहा था. उसने कई बार डॉक्टर से संपर्क किया, लेकिन कोई राहत नहीं मिली.

राजा बाबू ने खुद ही ऑपरेशन करने का फैसला किया. उसने मथुरा जाकर सर्जिकल ब्लेड, स्टिचिंग का सामान और सुन्न करने वाला इंजेक्शन खरीदा. बुधवार सुबह उसने अपने घर के कमरे में ऑपरेशन शुरू कर दिया. कुछ देर बाद इंजेक्शन का असर कम होने पर दर्द बढ़ गया और वह घर के बाहर आकर चीखने लगा.

18 साल पहले हुआ था अपेंडिक्स का ऑपरेशन


परिवार वालों ने उसकी आवाज सुनी और तुरंत उसे जिला संयुक्त चिकित्सालय ले गए. वहां डॉक्टर उसका इलाज कर रहे हैं. राजा बाबू के भतीजे राहुल ने बताया कि करीब 18 साल पहले राजा बाबू का अपेंडिक्स का ऑपरेशन हुआ था. पिछले कुछ दिनों से उसके पेट में दर्द हो रहा था, लेकिन डॉक्टरों से कोई राहत नहीं मिली. इसके बाद राजा बाबू ने खुद ही इलाज करने का मन बना लिया.


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh