Accidental News / दुर्घटना की खबरें

ईशान पब्लिक स्कूल की वैन और ट्रक में हुई टक्कर ,वैन में बैठे हुए चार बच्चे और चालक घायल

बिंन्द्राबाज़ार /आजमगढ़।गंभीरपुर थाना क्षेत्र के रोहुआ मुस्तफाबाद आजमगढ़ वाराणसी हाइवे पर निरंकारी भवन के निकट लगभग  2 बजे दोपहर को ईशान पब्लिक स्कूल की वैन और ट्रक में टक्कर होने से वैन में बैठे हुए चार बच्चे और चालक घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार गंभीरपुर थाना क्षेत्र के रोहुआ मस्तफाबाद आजमगढ़ वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर दोपहर लगभग 2:00 बजे इसान पब्लिक स्कूल की छुट्टी के बाद वैन  बच्चोंको लेकर फोर लाइन पर क्रॉसिंग न होने से वैन रांग साइड से निरंकारी भवन के पास क्रॉस करने के लिए आ रही थी कि आजमगढ़ की तरफ से आ रहे अज्ञात ट्रक से टक्कर हो गई बस डिवाइडर पर चढ़ गई जिसमें चालक सहित चार बच्चे घायल हो गए सूचना पर स्थानीय लोग और विद्यालय स्टाफ मौके पर पहुंचकर घायलो को उपचार हेतु अस्पताल ले गए। सूचना पाकर थाना गंभीरपुर की पुलिस मौके पर पहुंची और छान बीन में जुट  गई।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh