National News / राष्ट्रीय ख़बरे

कन्नौज में अमृत भारत स्टेशन योजना का काम भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया,रेलवे स्टेशन का निर्माणाधीन लेंटर गया ढह

कन्नौज में अमृत भारत स्टेशन योजना का काम भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया है। कन्नौज में रेलवे स्टेशन का निर्माणाधीन लिंटर ढह गया। स्टेशन पर दो मंजिला बिल्डिंग बन रहा था। लिंटर के ढहने से कई मजदूर मलबे में दबे हुए हैं। हालांकि बचाव कार्य चलने के दौरान कुछ मजदूरों को मलबे से बाहर निकालकर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।

यूपी के कन्नौज में अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत एक निर्माण कार्य चल रहा था। करोड़ों की लागत से बनने वाले इस स्टेशन का लिंटर उस वक्त ढह गया जब इसका निर्माण कार्य किया जा रहा था। लिंटर डालने के काम में कई मजदूर लगे हुए थे। इस हादसे के बाद से पूरे स्टेशन पर हड़कंप मच गया है। राहत बचाव कार्य तेजी से किया जा रहा है। इस हादसे में मजदूरों के घायल होने की बात कही जा रही है।

कन्नौज रेलवे स्टेशन हादसे की जांच की जाएगी
कन्नौज रेलवे स्टेशन के पास ये हादसा शनिवार दोपहर 3 बजे के करीब हुआ है। जहां स्टेशन के अंतर्गत बनने वाले इस निर्माणाधीन कार्य की छत गिर गई। इसके बाद आनन-फानन में राहत बचाव दलों को बुलाकर मजदूरों को मलबे से बाहर निकालने की कोशिश की जा रही है। हादसे को लेकर डीएम शुभ्रांत कुमार शुक्ल ने एबीपी न्यूज़ से बातचीत में कहा कि 18 लोग बाहर निकाले गए 3 की हालत गंभीर बनी हुई है। वहीं इस हादसे के पीछे क्या कारण हैं, इसकी भी जांच की जाएगी। वहीं कन्नौज डीएम ने बताया की मलबे में दबे लोगों को निकालने का काम किया जा रहा है।

सपा ने दी अपनी प्रतिक्रिया
कन्नौज रेलवे स्टेशन पर हुए इस हादसे को लेकर समाजवादी पार्टी की ओर से भी प्रतिक्रिया सामने आई है। ठेकेदारों पर दबाव बनाकर खराब गुणवत्ता का काम करवाया जा रहा है ,भाजपाइयों द्वारा अधिक से अधिक कमीशन खींचने का खेल चल रहा है। असीम अरुण बताएं कि पहले ऑन ड्यूटी रहते हाईटेक कैमरे और हाईटेक पुलिस के नाम पर कमीशन खाया और अब सुब्रत पाठक के साथ साझेदारी में इस काम में कमीशन खा रहे थे जिससे काम की गुणवत्ता प्रभावित हुई और ये दुर्घटना घटी। भाजपा सरकार में हर लिंटर ,पुल ,बिल्डिंग इसलिए गिर रहा है क्योंकि उच्च स्तर से लेकर निम्न स्तर तक कमीशन/दलाली का पैसा भाजपाइयों की जेब में गिर रहा है।तत्काल इस घटना की उच्चस्तरीय जांच हो और दोषियों को सजा मिले एवं हताहत लोगों के परिजनों को समुचित मुआवजा एवं घायलों का समुचित इलाज एवं मुआवजा दिया जाए”।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh