अम्बेडकर अम्बेडकर....हुआ .....
नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह डॉ. भीमराव अंबेडकर के कथित अपमान के आरोपों से घिरे हैं। विपक्षी पार्टियों ने उनके और भाजपा के ऊपर तीखा हमला किया है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उन्हें बरखास्त करने की मांग की है। कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बुधवार को रात 12 बजे तक उन्हें बरखास्त करने का अल्टीमेटम दिया नहीं तो आंदोलन तेज करने का ऐलान किया। इस मसले को लेकर बुधवार को दिन भर संसद के अंदर और बाहर प्रदर्शन होते रहे।
विपक्षी सांसदों ने लोकसभा और राज्यसभा दोनों सदनों में अंबेडकर के कथित अपमान को लेकर हंगामा किया। उन्होंने सदन में जय भीम और माफी मांगों के नारे लगाए। गौरतलब है कि एक दिन पहले मंगलवार को राज्यसभा में गृह मंत्री अमित शाह ने संविधान पर चर्चा में हिस्सा लिया था। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर हमले करते हुए कहा था- अभी एक फैशन हो गया है। अंबेडकर, अंबेडकर… इतना नाम अगर भगवान का लेते तो सात जन्मों तक स्वर्ग मिल जाता। विपक्ष ने इस बयान को मुद्दा बनाया है।
हालांकि इस पर राज्यसभा में संसदीय कार्यमंत्री किरेन रिजीजू ने कहा कि विपक्ष के नेता अमित शाह के बयान की सिर्फ 10-12 सेकेंड की वीडियो क्लिप दिखाकर देश को गुमराह कर रहे और विवाद खड़ा कर रहे हैं। राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ ने भी कहा- मैंने भी वीडियो दो बार देखा, उसमें कुछ भी गलत नहीं था। बाबा साहेब के आदर्शों से इतर उसमें कोई अन्य बात नहीं थी। इसके बाद दोनों सदन पूरे दिन के लिए स्थगित कर दिए गए।
बहरहाल, मल्लिकार्जुन खड़गे ने मंगलवार को राज्यसभा में दिए अमित शाह के बयान का हवाला देकर कहा- इसका मतलब है कि बाबा साहेब अंबेडकर का नाम लेना अपराध है और उनका इरादा बाबा साहेब अंबेडकर द्वारा बनाए गए संविधान का विरोध करना था। मैं उनके इस्तीफे की मांग करता हूं। खड़गे ने अमित शाह की टिप्पणी को लेकर बुधवार शाम करीब साढ़े चार बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी से कहा कि गृह मंत्री अमित शाह को रात 12 बजे से पहले बरखास्त कर दें। कांग्रेस के साथ साथ पूरे विपक्ष ने गृह मंत्री के इस्तीफे की मांग की है। तृणमूल कांग्रेस ने अमित शाह के खिलाफ राज्यसभा में विशेषाधिकार हनन का नोटिस दिया है। उसके नेता डेरेक ओ ब्रायन ने कहा- शाह ने दलित शख्सियत का अपमान किया है। इस मुद्दे पर कांग्रेस सांसद कुमारी शैलजा ने कहा कि अगर संविधान ग्रंथ है तो अंबेडकर भगवान हैं।
Leave a comment