Education world / शिक्षा जगत

पूर्वांचल विश्वविद्यालय की परिसर परीक्षाएं शुरू

 

जौनपुर।  वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर के समस्त संकायों की  परीक्षाएं गुरुवार से आरंभ हो गई हैं। विश्वविद्यालय प्रशासन ने सभी तैयारी पहले ही पूरी कर ली थी, जिससे परीक्षाएं शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित तरीके से संचालित हो सकें। परीक्षाएं स्नातक और परास्नातक स्तर के विभिन्न पाठ्यक्रमों के लिए आयोजित की जा रही हैं, जिनमें हजारों छात्र-छात्राएं भाग लिया।

परीक्षा केंद्रों पर सख्त सुरक्षा व्यवस्था की गई है। नकल रोकने के लिए विशेष सतर्कता बरती जा रही है। परीक्षा कक्षों में सीसीटीवी कैमरों की निगरानी सुनिश्चित की गई है। प्रवेश द्वार पर ही विद्यार्थियों की गहन चेकिंग की जा रही थी। 
इसके अलावा, हर केंद्र पर फ्लाइंग स्क्वाड की आंतरिक टीमें तैनात की गई हैं, जो परीक्षा के दौरान औचक निरीक्षण कर रही थीं।

विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. वंदना सिंह ने परीक्षाओं के सुचारू संचालन के लिए सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि हर हाल में सुचिता का पालन होना चाहिए। 
  कुलपति ने यह भी कहा कि इस बार परीक्षा कार्यक्रम को छात्रों की सहूलियत को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है, जिससे उन्हें पर्याप्त समय मिल सके। यह परीक्षा विज्ञान संकाय, मानविकी और सामाजिक विज्ञान संकाय, प्रोफेसर रज्जू भैया भौतिकी रिसर्च संस्थान, प्रबंध अध्ययन संकाय, फार्मेसी संस्थान, उमानाथ सिंह इंजीनियरिंग संस्थान, दत्तोपंत ठेंगड़ी विधि संस्थान में शुरू हुई।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh