Latest News / ताज़ातरीन खबरें

देवरिया व गुरादरी जलाशय पर उमड़ेगा छठ पर्व का जनसैलाब


देवलास, मऊ। लोक आस्था के महान पर्व के लिए सभी विभिन्न जलाशय व घाटों की साफ-सफाई व साज-सज्जा कर पानी भरा जा रहा है। इस क्रम में मंगलवार को मुहम्मदाबाद गोहना ब्लॉक अंतर्गत गुरादरी स्थित पाताल गंगा सरोवर के चारो तरफ जहां ग्राम प्रधान चकज़ाफ़री धीरेंद्र प्रताप के द्वारा सफाई करवाई गई, वहीं प्राचीन शिवालय देवरिया खुर्द के बगल में स्थित प्राचीन जलाशय को साफ कर जलमग्न किया गया। इन दोनों स्थानों पर सूर्योपासना हेतु गुरुवार व शुक्रवार को भारी भीड़ लगने की संभावना है।
बता दें कि बाबा घनश्याम साहब के मठ गुरादरी व देवरिया खुर्द का पोखरा ढाई-तीन सौ साल पुराना है। गुरादरी सरोवर को यहां के पहले तपस्वी संत घनश्याम दास ने अपनी तपस्या से उत्पन्न किया था, जिसका पानी कभी नहीं सूखता। वहीं देवरिया शिवालय व पोखरे का निर्माण गाँव निवासी स्वर्गीय बिरजू पांडेय ने करवाया था।
देवरिया खुर्द के इस जलाशय पर पिछले 41 सालों से छठ पर्व मनाया जाता है। इसकी शुरुवात गांव की तीन बहुओं रैमुना सिंह, गुलाबी देवी व राधिका सिंह ने की थी। पोखरे के किनारे शिवजी, भगवान भाष्कर, ब्रह्मदेव, काली माता, डीह बाबा व हनुमानजी का सुंदर मंदिर स्थित है। पहले पोखरे में सिर्फ उत्तर तरफ से पुरानी सुर्खी चूना की सीढ़ी थी। वर्तमान प्रधान विवेक सिंह बबलू ने पूरब व पश्चिम तरफ से सीढ़ी बनाकर चारो तरफ इंटरलॉकिंग करवा दिया है। इससे यहां की शोभा और अधिक बढ़ गयी है। यह गाँव का प्रवेश द्वार इस समय देखने लायक बन गया है।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh