दीदारगंज-आजमगढ़ |मार्टिनगंज तहसील क्षेत्रांतर्गत दीदारगंज थाना के पुष्पनगर स्थित पुलिस सहायता केंद्र पर 17व 18 अक्टूबर को सम्पन्न होने वाले पुष्पनगर मेला को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न करानें के लिए मेला समिति के पदाधिकारियों कार्य कर्ताओं एवम क्षेत्रिय जनों की उपस्थिती में उप जिलाधिकारी मार्टिनगंज रामानुज शुक्ल की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आहुत की गई जिसमें मेला मैदान की साफ-सफाई, मेलार्थियों की सुरक्षा, मेले में प्रकाश की ब्यवस्था, पीने के पानी आदि पर विस्तृत चर्चा की गई इस अवसर पर सीओ फूलपुर अनिल वर्मा ,दीदारगंज थानाध्यक्ष निरीक्षक अखिलेश कुमार ,एसआई अवधेश कुमार, हेड कांस्टेबल मुन्ना यादव की उपस्थिती में की गई, इस अवसर पर कृष्ण कांत सिंह एडवोकेट, अजय सिंह,जनार्दन मिश्र, संजय सिंह, सुमन सिंह, दुर्गेश मिश्र, पवन मिश्र, दीपक सिंह, प्रभात सिंह, राबिन,अनुराग सिंह, प्रिंस सिंह, विपुल सिंह आदिलोग उपस्थित थे।
Leave a comment