Latest News / ताज़ातरीन खबरें
स्वास्थ्य विभाग ने सील किया अवैध अस्पताल
Oct 11, 2024
2 months ago
7.6K
बिलरियारगंज आजमगढ़ स्थानीय नगर पालिका क्षेत्र के बाजार खास में अवैध रूप से चल रहे न्यू फातिमा हास्पिटल पर गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छापेमारी की तथा जरूरी दस्तावेज न मिलने पर सील कर दिया। डिप्टी सीएमओ डा. अविनाश झा के नेतृत्व में बाजार खास में कई वर्षांे से संचालित हो रहे न्यू फातिमा हास्पिटल के कागजों की जांच की गई। छापेमारी करने वाली टीम में बिलरियागंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डा. सतीश चंद्र, और अन्य लोग सम्मलित रहे।
Leave a comment