सोनार नरहरी सेना व जौनपुर सर्राफा एसोसिशन ने सौंपा ज्ञापन, अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग
जौनपुर। सोनार नरहरी सेना व जौनपुर सर्राफा एसोसिशन ,सर्राफा एसोसिशन संगठन केराकत के पदाधिकारी ने संयुक्त रूप से थाना अध्यक्ष व एसपी सिटी जौनपुर को ज्ञापन सौंपा है। थाना अध्यक्ष चंदवक को दिए गए ज्ञापन में कहा गया है कि यदि 48 घंटे के अंदर गोली मारने वाले अपराधियों की गिरफ्तारी और माल बरामद की नहीं होती है तो संगठन आंदोलन और धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य होगा। बताते चलें कि सर्राफा व्यापारी विक्रांत सेठ कोयलारी बाजार 9 अक्टूबर को अपनी दुकान बंद कर घर जा रहे थे। अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने उन्हें गोली मार दिया और कीमती आभूषण लूट ले गए। इस पूरे मामले को लेकर सर्राफा व्यापारियों व सोनार नहरी सेना में आक्रोश व्याप्त है। ज्ञापन देने वालों में राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्मेंद्र वर्मा सोनार नहरी सेना , जिला अध्यक्ष सराफा एसोसिएशन जौनपुर अमर जौहरी,शुभ सेठ जिला अध्यक्ष मछलीशहर, जिला अध्यक्ष सोनार नरहरी सेना सुजीत वर्मा एडवोकेट, दिलीप सेठ मंडल अध्यक्ष , सतीश सेठ, शुभम सेठ ,प्रभाकर वर्मा ,राजू वर्मा चंद्र मोहन सेठ ,समेत हजारों मौजूद लोग रहे।
Leave a comment