नगर पंचायत मार्टिनगंज के सभासद बैठे धरने पर , नायब तहसीलदार के आश्वासन पर धरना समाप्त
दीदारगंज-आजमगढ़।मार्टिनगंज तहसील अंतर्गत स्थित मार्टिनगंज नगर पंचायत के सभासदों ने मंगलवार को नगर पंचायत कार्यालय के सामनें अपनी मांगो को लेकर धरने पर बैठ गए और अधिशासी अधिकारी के खिलाफ नारे बाजी करने लगे। सभासदों का कहना है कि मार्टिनगंज नगर पंचायत का अधिशासी अधिकारी बिना सभासदों की बातों को सुने मनमानी करता है और कभी भी सभासदों की बैठक नहीं कराता है और सभासदों का फर्जी हस्ताक्षर करके बैठक होना दिखा देता है । जनता का कोई कार्य नहीं होता है। कार्य का ब्यौरा मागने पर अधिशासी अधिकारी ब्यौरा नही देता है। सभासदों द्वारा दिए गए प्रस्ताव का संज्ञान नही लिया जाता है बल्कि मनमानें ढ़ंग से बिना सभासदों के प्रस्ताव या सहमत के सभासदों के वार्ड में कार्य कराया जाता है जो कि मानक के अनुरूप नहीं हैं। घटिया किस्म की सामग्री का निर्माण में प्रयोग किया जाता है। सभासदों ने अपनी मांगो को लेकर पांच अक्टूबर को उप जिलाधिकारी मार्टिनगंज को हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन दिया था और मंगलवार को सभासद धरनें पर बैठ गए। सूचना पर नायब तहसीलदार हरिशंकर दूबे धरना स्थल पर पहुंच कर धरना को समाप्त कराया और कहा कि आप लोगों की मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक बिचार किया जाएगा। इस अवसर पर भानुप्रताप यादव, रिकेज विश्वकर्मा, चंद्रेश पांडेय, धर्मेंद्र यादव, गोविंद, अखिलेश, मोनू, अरविंद, सोहन, सचिन आदि लोग उपस्थित थे।
Leave a comment