Latest News / ताज़ातरीन खबरें

जनता के मुद्दो पर सत्ता से सवाल पूछने पर कशिश मीडिया की तरफ से मिला पत्रकार बृजेन्द्र बी यादव को "शान ए उत्तर का 2024 का खिताब"

प्रयागराज में कशिश मीडिया तत्वाधान में किन्नर अखाड़े की महां मंडलेश्वर यूपी कल्याण बोर्ड की स्वामी कौशल्या नन्द गिरी उर्फ टीना मां के हाथो से 15 जून को (कल)वरिष्ठ पत्रकार पूर्वांचल ब्यूरो चीफ (निजी एजेंसी)के बृजेंद्र बी यादव को शान ए उत्तर प्रदेश से अंग वस्त्रम और 2024 का सर्व श्रेष्ठ पुरस्कार से सम्मानित किया हैं। 

इस कार्यकर्म में कशिश मीडिया के संजोजक पर संपादक मो जिया सिद्दीकी ने देश भर के निर्भीक पत्रकारों को सम्मानित किया हैं।

जिसमे इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी वरिष्ठ पत्रकारों सलमान भाई की टीम और कशिश मीडिया की टीम ने इस कार्य को अपने चश्मे सूक्ष्म और निर्भीक,निडर, पत्रकारों को कशिश मीडिया के मंच पर बुलाकर सम्मान किया ।

 


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh