Latest News / ताज़ातरीन खबरें

अवैध रूप से लाल/नीली बत्ती लगाने वाले 28 वाहनों का चालान, अब तक 580 वाहनों का हो चुका है चालान


आजमगढ़।अवैध रूप से लाल/नीली बत्ती लगाने वाले 28 वाहनों का चालान काटा जा चुका है, अब तक कुल 580 वाहनों काचालान हो चुका है । जो कि,दिनांक 11.0 6 .2024 से यातायात निदेशालय, उत्तर प्रदेश के आदेश के क्रम में पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ अनुराग आर्य के निर्देशन में ट्रैफिक पुलिस आजमगढ़  द्वारा जनपद आजमगढ़ के विभिन्न स्थानों पर चौक चौराहों पर लाल नीली बत्ती ,उत्तर प्रदेश सरकार, भारत सरकार ,पुलिस कलर,अवैध रूप से अपने निजी वाहनों पर लगाकर चल रहे उनके विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है l 

अभियान के अंतर्गत आज 19.06.2024 को लगभग 300 वाहनों को चेक किया जिसमें 28 वाहनों का जिन पर अवैध रूप से लाल नीली बत्ती उत्तर प्रदेश सरकार भारत सरकार पुलिस कलर  अपने वाहन में लगाए हुए थे उनका चालान की कारवाई किया गयाl अब तक जनपद में लगभग 580 वाहनों का लाल नीली बत्ती, हूटर, साइरन, उत्तर प्रदेश सरकार, भारत सरकार, पुलिस आदि अवैधानिक रूप से लिखे जाने के सम्बंध में चालान किया गया है l ₹ 54000 शमन शुल्क जमा कराया गया है l


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh