National News / राष्ट्रीय ख़बरे

भारतीय जनता पार्टी की समीक्षा बैठक में विवादित बयान के बाद महंत राजू दास की हटायी गयी सुरक्षा

 

फैजाबाद (अयोध्या)। लोकसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी की हार की समीक्षा के लिए हुई बैठक के एक दिन बाद जिला प्रशासन ने हनुमानगढ़ी मंदिर के महंत राजू दास की सुरक्षा हटा दी है. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक एक वरिष्‍ठ अधिकारी ने रविवार को इसकी पुष्टि की.

बताजा जा रहा है कि समीक्षा बैठक के दौरान महंत राजू दास ने कथित तौर पर डीएम और एसएसपी के खिलाफ विवादित बयान दिया और अयोध्या में भाजपा की हार के लिए अधिकारियों को जिम्मेदार ठहराया. सूत्रों के अनुसार राजू दास के आरोप से अधिकारी नाराज हो गए और उनके साथ बैठने से इनकार कर दिया.

राजू दास की सुरक्षा हटाए जाने के बारे में पूछे जाने पर अयोध्या के जिलाधिकारी कुमार ने बताया, "राजू दास के खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं और हमें शिकायतें मिल रही थीं कि उन्होंने जनता और व्यापारियों को धमकाने के लिए सुरक्षा का दुरुपयोग किया. यह घोर दुरुपयोग है इसलिए सुरक्षा वापस ली गई."


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh