Accidental News / दुर्घटना की खबरें

दीदारगंज || मजदूरी करने जा रहा युवक हाई वोल्टेज की चपेट में आनें से मौत, पुलिस ने शव कब्जे में लेकर भेजा मोर्चरी हाउस


दीदारगंज-आजमगढ़ । सरायमीर थाना क्षेत्र के टेवखर गांव में बुधवार करीब 9:30 बजे रंगडीह गांव निवासी अशोक बनवासी 19 पुत्र सीताराम सरायमीर थाना क्षेत्र के असाढ़ा गांव में मजदूरी करने का कार्य करता था वह सुबह काम के लिए रास्ते में जा ही रहा था कि टेवखर गांव नहर के पास चक रोड पर साइकिल से जाते समय नीचे गिरे हाई वोल्टेज तार की चपेट में आ गया जिससे झुलस कर वही मौके पर ही मौत हो गई इधर स्वजनो में सूचना पर चीख पुकार मच गई मृतक अशोक की शादी हो चुकी है फिलहाल कोई उसके पास बच्चे नहीं है।

 मृतक पांच भाइयों में सबसे बड़ा था वही माता उर्मिला और पत्नी ज्योति का रो-रो कर बुरा हाल है सूचना पर हल्का लेखपाल महेंद्र राम व  सूचना पाकर मौके पर पहुंची सरायमीर पुलिस के द्वारा शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी हाउस भेज दिया वहीं पर स्वजनों की मांग है कि विद्युत विभाग की गलती से यह दुर्घटना हुई उचित कार्यवाही एवं सरकारी मुआवजा उपलब्ध कराने की भी मांग की स्थानी लोगों ने बताया की  विद्युत उपकेंद्र खास डीह से आपूर्ति की गई थी देर रात आंधी के चलते गिरा  हुआ हाई वोल्टेज का तार जो की एक जिंदगी का अंत कर गई।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh