Religion and Culture / धर्म और संस्कार

Ganga Dussehra 2024: शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि महा पर्व उत्सव

Ganga Dussehra 2024: हिंदू धर्म में गंगा नदी को पवित्र माना जाता है और पूजा अर्चना भी की जाती है क्योंकि हिंदू धर्म के अनुसार गंगा सिर्फ नदी नहीं है बल्कि मां का रूप है. 

हर साल ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को गंगा दशहरा का त्योहार मनाया जाता है. इस दिन गंगा स्नान करके गंगा दशहरा का त्योहार मनाया जाता है. आइये जानते हैं इस दिन गंगा स्नान करने का क्या महत्व है.

गंगा दशहरा तिथि और शुभ मुहूर्त

इस साल गंगा दशहरा की तिथि 16 जून को देर रात 2 बजकर 32 मिनट पर शुरू  हो रही है. वहीं इसके समाप्त होने का समय अगले दिन 17 जून को सुबह 04:43 मिनट पर है. ऐसे में 16 जून को गंगा दशहरा मनाया जा रहा है. वहीं इस दिन सुबह 04:03 मिनट से लेकर 04:45 मिनट तक पूजा का स्नान-दान का शुभ मुहूर्त बन रहा है

गंगा दशहारा का महत्व

पौराणिक कथाओं के अनुसार इसी दिन मां गंगा धरती पर अवतरित हुईं थी. इस दिन सुबह सूर्योदय से पहले गंगा में स्नान करना शुभ माना जाता है. मान्यता है कि गंगा दशहरा के दिन जो भी गंगा में पवित्र डुबकी लगाता है, उसके सभी पाप नष्ट हो जाते हैं. साथ ही गंगा दशहरा के दिन दान-पुण्य का भी खास महत्व है.

गंगा दशहरा की पूजा विधि और किन चीजों का करें दान

इस दिन सूर्य उदय से पहले उठकर गंगा नदी में स्नान करें और हर हर गंगे का जाप करें
गंगा नदी में स्नान नहीं कर पा रहे हैं तो घर पर नहाने के पानी में गंगाजल मिलाकर स्नान करें
स्नान के बाद सूर्यदेव को प्रणाम कर उनकी पूजा करें और साथ ही मां गंगा की भी पूजा अर्चना करें
इस दिन गरीबों को फल और कपड़े आदि दान में दें.


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh