International News / अंतराष्ट्रीय ख़बरे

Viral: सांसदों ने एक दूसरे पर बरसाए लात-घूसे...G7 से पहले इटली की संसद में हुई मारपीट का देखें Video


Viral: इटली में G7 शिखर सम्मेलन से पहले संसद में मारपीट का एक वीडियो सामने आया है. यहां पर एक बिल को लेकर सांसदों के बीच जमकर लात-घूसे चले. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इटली के कुछ क्षेत्रों को स्वायत्तता देने से जुड़े एक बिल को लेकर संसद के अंदर पक्ष और विपक्ष गुटों में विवाद शुरू हुआ. इस बिल का समर्थन करने वाले और विरोधी सांसदों के बीच शुरू हुआ विवाद मारपीट तक जा पहुंचा था.

इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद विदेश मंत्री एंटोनियो तेजानी ने खेद जताया. उन्होंने कहा कि 'मेरे पास कहने के लिए शब्द नहीं हैं. हमें एक और उदाहरण पेश करना है, ना कि राजनीतिक समस्याएं सुलझाने के लिए लात-घूसे चलाने हैं.'

बता दें कि इटली के अपुलिया में 50वें G7 शिखर सम्मेलन के आयोजन में शुक्रवार को पीएम मोदी ने हिस्सा लिया था. इस दौरान दौरान उन्होंने रक्षा और सुरक्षा सहयोग पर चर्चा की और रक्षा औद्योगिक सहयोग को और बढ़ाने की उम्मीद जताई. जी7 आउटरीच शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए प्रधानमंत्री मेलोनी के निमंत्रण पर मोदी शुक्रवार सुबह इटली पहुंचे थे.


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh