Crime News / आपराधिक ख़बरे

मुम्बई जा रहे युवक ट्रेन से कटकर दर्दनाक मौत

मुहम्मदपुर/आज़मगढ़ ।

 गंभीरपुर थाना क्षेत्र के दयालपुर गांव निवासी अमन विश्वकर्मा उम्र लगभग 22 वर्ष पुत्र राजकुमार विश्वकर्मा की घर से मुंबई जाते समय खंडवा स्टेशन मध्य प्रदेश में ट्रेन से कटकर मृत्यु हो गई। 

मृत्यु की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।
जानकारी के मुताबिक अमन विश्वकर्मा पुत्र राजकुमार विश्वकर्मा निवासी ग्राम दयालपुर थाना गंभीरपुर बृहस्पतिवार को ट्रेन से मुंबई जा रहा था । मध्य प्रदेश राज्य के खंडवा स्टेशन के पास पहुंचने के बाद अमन विश्वकर्मा ट्रेन से गिर गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।सूचना पर पहुंची पुलिस में शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया ।

 मृतक के पिता और चाचा मुंबई में ही रहते हैं और मृत्यु की सूचना मिलने के बाद खंडवा स्टेशन मध्य प्रदेश पहुचे।मृतक के पिता राजकुमार रोजी-रोटी के लिए मुंबई रहते थे और उनके परिवार व बच्चे दयालपुर गांव में रहते थे । बड़ा लड़का राकेश  गांव में ही रहता है और छोटा लड़का अमन अपने पिता के यहां मुंबई जा रहा था। शव को पीएम के बाद घर लाया जा रहा है ।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh