Crime News / आपराधिक ख़बरे

संदिग्ध अवस्था मे युवती की मौत पुलिस ने शव को लिया कब्जे में

 

बिलरियागंज/आजमगढ़ । स्थानीय थाना बिलरियागंज के सहाबुद्दीनपुर निवासी राशिद की पत्नी नुर सबा उम्र लगभग 21 वर्ष ने बंद कमरे में पंखे के सहारे फांसी लगाकर 13 जुन की साम आत्महत्या कर ली जिसकी सुचना थानाध्यक्ष विनय कुमार सिंह को  दिया गया।

 

 जिसमें थानाध्यक्ष ने अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया और लड़की के मायका कुशहा थाना दीदारगंज जनपद आजमगढ़ को सुचना दी गई जिसमें लड़की के भाई  अपने परिजनों के साथ आया और उसने बताया कि मेरी बहन को मारकर पंखे में टांग दिया गया था।

 

 जबकि मेरे बहन के ससुराल वाले दहेज मांग रहे थे फिलहाल में तहरीर दी गई है और लड़की के भाई ने बताया कि मेरी बहन की शादी 31मई 2022 को हुईं थीं और उसके पास सात महीने का बच्चा है और उसका पति सऊदी रहता था और बीच में आया था और एक माह पूर्व वह सऊदी चला गया था और यह लोग आये दिन बाद विवाद किया करते थे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh