Education world / शिक्षा जगत

संगोष्ठियों से होता है विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास: प्रो. निर्मला एस मौर्य

जौनपुर।  वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के फार्मेसी संस्थान के 126 छात्र-छात्राओं एवं 4 शिक्षकों का दल संस्थान के विभागाध्यक्ष डॉ. राजीव कुमार के नेतृत्व में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान काशी हिंदू विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित राष्ट्रीय शिक्षा नीति आधारित फार्मेसी शिक्षा विषयक एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी में प्रतिभाग करने के लिए विश्वविद्यालय से रवाना हुआ। टीम को विश्वविद्यालय की कुलपति कुलपति प्रो. निर्मला एस. मौर्य ने झंडी दिखाकर रवाना किया। कुलपति प्रो. निर्मला एस मौर्य ने कहा कि छात्र छात्राओं को संगोष्ठी में प्रतिभाग करते रहना चाहिए जिससे उनका सर्वांगीण विकास हो सके । इससे उन्हें शिक्षा के क्षेत्र में नित नए आयाम को जानने का अवसर प्राप्त होता है | 
उपरोक्त दल में भ्रमण प्रभारी डॉक्टर विनय वर्मा एवं कार्यक्रम मैनेजर विजय बहादुर मौर्य तथा डॉक्टर आलोक दास साथ रहे।
 भ्रमण के लिए विश्वविद्यालय द्वारा दो बसों की सुविधा प्रदान की गयी, जिससे छात्र-छात्राएं निःशुल्क यात्रा कर सकें l
 टीम को रवाना करने में कुलपति साथ में कुलसचिव महेंद्र कुमार, संजय कुमार राय, व्यास नारायण सिंह, प्रो. अजय दिवेदी ,डॉ धर्मेंद्र सिंह , डॉ. विष्णु  यादव, प्रशांत यादव, सुशील यादव उपस्थित रहे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh