Latest News / ताज़ातरीन खबरें

देवस्थानों के आसपास की साफ-सफाई को लेकर समिति के अध्यक्ष व महामंत्री ने उपजिलाधिकारी टांडा को संबोधित दिया ज्ञापन

अम्बेडकर नगर जिले के तहसील टाण्डा क्षेत्र मे भारतीय नव संवत्सर 2079 विक्रमी कबस्वागत के लिए नव संवत्सर स्वागत समारोह समिति टांडा के पदाधिकारी अपनी तैयारी में जुटे हुए हैं ।समिति के अध्यक्ष आनंद कुमार अग्रवाल और महामंत्री दिनेश नारायण  सिंह ने उपजिलाधिकारी टांडा को संबोधित एक ज्ञापन दिया। इसके साथ ही अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद टाण्डा को भी इसकी प्रति दी गई।समिति ने अधिकारियों से नव संवत्सर के समय टांडा नगर स्थित देवस्थानों के आसपास की साफ-सफाई और सड़कों के किनारे चुने के छिड़काव की मांग की है । यह भी मांग की गई है कि श्री सरयू महाआरती के समय हनुमानगढ़ी मंदिर के निकट सरयू तट की विधिवत साथ सफाई कराई जाए और मार्ग के किनारे लगे विद्युत पोलों पर बल्ब ठीक  करा लिया जाए, जिससे सायं काल के समय मार्गों पर अंधेरा ना रहे ।श्री राम नवमी को मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम के बाल स्वरूप की शोभायात्रा नगर के परंपरागत शोभायात्रा मार्ग पर निकाली जाएगी उस दिन भी नगर के मार्गों की साफ-सफाई और चूना  छिड़काव  की मांग की गई । समिति के महामंत्री दिनेश नारायण सिंह ने बताया कि अधिशाषी अधिकारी ने दोनों दिनों नगर के देवस्थानों के आसपास साफ-सफाई कराने और प्रकाश व्यवस्था ठीक ठाक कराने का आश्वासन दिया है।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh