Police Result: यूपी पुलिस (UP Police) सिपाही भर्ती परीक्षा 2024 के नतीजे जारी
UP Police Result: यूपी पुलिस (UP Police) सिपाही भर्ती परीक्षा 2024 के नतीजे गुरुवार को जारी कर दिए गए। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर यह जानकारी दी है।
सिपाही भर्ती परीक्षा का आयोजन अगस्त में दस पालियों में हुआ था। उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की सूची पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की साइट पर देखी जा सकती है।
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती-2023 की दिनांक 23, 24, 25 30 और 31 अगस्त 2024 को लिखित परीक्षा हुई थी।
परीक्षा के अंकों की श्रेष्ठता और आरक्षण के लंबवत एवं क्षैतिज नियमों के अनुसार, चयन प्रक्रिया के अगले चरण, अभिलेखों की जांच तथा शारीरिक मानक परीक्षण (डीवी /पीएसटी) के लिए अर्ह पाए गए अभ्यर्थियों की सूची और तत्संबंधी विज्ञप्ति बोर्ड की वेबसाइट https://uppbpb.gov.in पर जारी कर दी गई है।
जिन्होंने ने भी यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा (UP Police Constable Recruitment Exam) दी हो, तो वे इसके नतीजे यूपी पुलिस उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर चेक कर सकते हैं।
ऐसे चैक करें रिजल्ट
सबसे पहले आपको इस वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद “कांस्टेबल भर्ती 2024 रिजल्ट” के लिंक पर क्लिक करना होगा। यहां पर अपना पंजीकरण नंबर व जन्मतिथि डालकर आप आगे की प्रोसेस कर सकते हैं। यह दोनों डिटेल्स डालने के बाद आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिख जाएगा।
रिजल्ट के साथ साथ मेरिट लिस्ट भी जारी की जाएगी। इस परीक्षा में पास उम्मीदवारों को फिजिकल टेस्ट (Physical Test) के लिए बुलाया जाएगा। यूपी पुलिस सिपाही भर्ती का रिजल्ट चेक करने के लिए अभ्यर्थी को रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि डालनी होगी।
फिर कैप्चा भरें, इसके बाद आपको साइन करना होगा। फिर आपका परिणाम दिख जाएगा। अगर आप परीक्षा में उत्तीर्ण हो गए हैं, तो नीचे हरे रंग में लिखा आएगा।
Leave a comment