Education world / शिक्षा जगत

विश्व धरोहर सप्ताह के अंतर्गत दो दिवसीय छायाचित्र प्रदर्शनी का आयोजन

लखनऊ: 21 नवम्बर, विश्व धरोहर सप्ताह (दिनांक 19 से 25 नवंबर, 2024) के अवसर पर कला एवं संस्कृति को संरक्षित करने के उद्देश्य से एवं भावी पीढ़ी को अपनी विरासत से परिचित कराते हुए जागरूक करने के उद्देश्य से डा० सृष्टि धवन, निदेशक राज्य संग्रहालय लखनऊ की प्रेरणा एवं मार्गदर्शन में आज दिनांक 21 नवंबर 2024 को राज्य संग्रहालय लखनऊ एवं नेशनल पी.जी. कॉलेज लखनऊ के संयुक्त तत्वावधान में राज्य संग्रहालय लखनऊ की कलाकृतियां पर आधारित दो दिवसीय छायाचित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है।
 प्रदर्शनी में राज्य संग्रहालय लखनऊ की लगभग 40 कलाकृतियों के छायाचित्रों एवं अनुकृतियों को छात्र-छात्राओं एवं दर्शकों के अवलोकनार्थ नेशनल पीजी कॉलेज प्रांगण में प्रदर्शित किया गया है। प्रदर्शनी का शुभारंभ प्राचार्य डॉ देवेंद्र कुमार सिंह नेशनल पीजी कॉलेज द्वारा किया गया। प्रदर्शनी के बारे में विस्तार से डॉ० मीनाक्षी खेमका सहायक निदेशक द्वारा भ्रमण कराते हुए कलाकृतियों के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। प्रदर्शनी में शिव, विष्णु, सरस्वती, गणेश, सूर्य पूजा, कार्तिकेय, सप्त मातृका, यमुना, हरिहर आदि के चित्रों को प्रदर्शित किया गया है। प्रदर्शनी द्वारा आपसी सामंजस्य, सौहार्द को बनाये रखने एवं संस्कृति तथा विरासत को संरक्षित करने का संदेश दिया गया है।
इस अवसर पर प्राचार्य ने कहा कि हमें अपनी संस्कृति से परिचित होना चाहिए जो की समाज के विभिन्न आयामों के बारे मे जानकारी देता है। आज की युवा पीढ़ी को संग्रहालय जाना चाहिए जो कि ज्ञान का प्रमुख केन्द्र है


 इस अवसर पर डॉ ऋतु जैन,  जागृति शुक्ला, डॉ सचिन, डॉ0 अनीता चौरसिया, डॉ वन्दना, आशिया फातमी,  शालिनी श्रीवास्तव,  शशि कला राय, अरुण कुमार, संजय कुमार, प्रमोद कुमार, संजय कुमार, अनुराग कुमार, रामू विश्वकर्मा, आदि उपस्थित रहे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh