भेड़िया ग्राम सभा का मेला शुक्रवार यानी कल, क्षेत्र का अंतिम दशहरा मेला
अम्बारी आजमगढ़। "ग्राम सभा भेड़िया का और पूरे जनपद का अंतिम दशहरा मेला" कल यानी शुक्रवार को कुंवर नदी तट पर संकट मोचन सिद्ध हनुमान मंदिर पर लगेगा।
भेड़िया ग्राम सभा का दशहरा मेले का आयोजन 19वीं सदी के दौरान बाबा ग्राम सेवक के नेतृत्व में आयोजित हुआ और भेड़िया ग्राम सभा के विकास में अपना सर्वत्र न्योछावर करके इस ग्राम सभा में सिद्ध मन्दिर की स्थापना किए फिर महा यज्ञ हुआ और महर्षि दुर्वासा ऋषि धाम मेला से आठवें दिन भेड़िया ग्राम सभा का मेला का आयोजन हर साल बड़े धूम धाम से सम्पन्न होता है।
बता दें कि, दशहरा मेला भारत के अनेकों गाँवों और कस्बों में होता है और इसका स्वरूप हर जगह की स्थानीय परंपराओं और रीति-रिवाजों के अनुसार अलग-अलग हो सकता है।
भेड़िया ग्राम सभा का मेला,मेला का समापन का प्रतीक है , यह एक अंतिम बड़ा आयोजन है, जिसमें लोग भारी संख्या में भाग लेते हैं।
दशहरा मेले में सामान्य गतिविधियाँ:
1. सिद्ध मन्दिर में भजन कीर्तन का वचन ।
2. तुलसी जल वितरण
3. सुरक्षा में स्थानीय पुलिस बल।
4. हाट बाजार: स्थानीय उत्पादों, खाने-पीने की चीजों और हस्तशिल्प का प्रदर्शन।
5. झूले और खेल: बच्चों और परिवार के लिए मनोरंजन।
6. जलेबी, चाट, गोलगप्पे, छोला, बर्गर, आइस क्रीम, आदि का बड़े पैमाने पर दुकानें सजी होती हैं।
Leave a comment