Business News / ख़बर कारोबार

अदाणी ग्रुप ने यूएस डिपार्टमेंट ऑफ जस्टिस और एसईसी के आरोपों को किया खारिज

 


Adani Group: अदाणी ग्रुप (Adani Group) ने गुरुवार को अपनी सहायक कंपनी अदाणी ग्रीन के निदेशकों के खिलाफ यूएस डिपार्टमेंट ऑफ जस्टिस (डीओजे) और यूएस सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन (एसईसी) द्वारा लगाए गए आरोपों का खंडन किया और कहा कि हरसंभव कानूनी उपाय तलाशा जाएगा।

अदाणी ग्रुप के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, “अदाणी ग्रीन के निदेशकों के खिलाफ यूएस डिपार्टमेंट ऑफ जस्टिस (US Department Of Justice) और यूएस सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन द्वारा लगाए गए आरोप निराधार हैं। प्रवक्ता ने कहा, “यूएस डिपार्टमेंट ऑफ जस्टिस ने खुद कहा है, अभियोग में आरोप हैं और जब तक प्रतिवादी दोषी साबित नहीं हो जाते, तब तक उन्हें निर्दोष माना जाता है।

कंपनी के प्रवक्ता ने आगे कहा, “अदाणी ग्रुप हमेशा अपने परिचालन के सभी क्षेत्रों में शासन, पारदर्शिता और विनियामक अनुपालन के उच्चतम मानकों को बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध रहा है।

प्रवक्ता ने कहा, “हम अपने सभी पक्षकारों, साझेदारों और कर्मचारियों को भरोसा दिलाते हैं कि हम कानून का पालन करने वाले संगठन हैं, जो सभी कानूनों का पूरी तरह से अनुपालन करता है।
कंपनी के खिलाफ अमेरिका में मामला चल रहा
इस बीच, भाजपा नेता अमित मालवीय (Amit Malviya) ने इस मामले को महज अधिकार क्षेत्र का दुरुपयोग बताया और कहा, “एक भारतीय अदालत भी वैध आधार पर अमेरिकी कंपनियों पर भारतीय बाजारों तक पहुंच से इनकार करने के लिए अमेरिकी सरकारी अधिकारियों को रिश्वत देने का आरोप लगा सकती है।

हमें कानून को अपना काम करने देना चाहिए। साथ ही मामले से जुड़े कॉरपोरेट को विदेशी देश की घरेलू राजनीति में अपना बचाव करने देना चाहिए। हमें मामले में दखल नहीं देना चाहिए।

भाजपा नेता संबित पात्रा ने कहा कि हम सुबह से ही मीडिया में एक कंपनी से जुड़ा मुद्दा देख रहे हैं। पात्रा (Patra) ने आगे कहा कंपनी के खिलाफ अमेरिका में मामला चल रहा है।

आरोप-प्रत्यारोप चल रहे हैं। हमारा साफ तौर पर मानना है कि जहां तक कंपनी और उसके खिलाफ मामले का सवाल है, कंपनी बयान जारी कर अपना बचाव करेगी। कानून अपना काम करेगा।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh