साइबर सेल टीम द्वारा विद्यालय के छात्रों को किया गया जागरूक
कौशांबी। जनपद पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर के मार्गदर्शन में आज दिनांक 02.03.2022 को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान जनपद कौशाम्बी में साइबर जागरुकता दिवस में साइबर क्राइम सेल द्वारा साइबर अपराध जैसे एटीएम कार्ड स्कीमिंग, यूपीआई फ्राँड, फेसबुक फ्राँड, कौन बनेगा करोडपति, केवाईसी फ्राँड व अन्य विभिन्न प्रकार के साइबर अपराध से सम्बन्धित अपराधों के बारे में जागरूक किया गया जिससे आम नागरिक साइबर फ्राँड से बच सके ।
इस जागरूकता कार्यक्रम में डाइट कालेज के प्राचार्य श्री अनिल कुमार, डॉक्टर संदीप कुमार तिवारी, डॉक्टर नरेंद्र कुमार व अन्य शिक्षकगण तथा काँलेज के विद्यार्थी उपस्थित रहे । जिसमें काँलेज के विद्यार्थियों द्वारा पूँछे गये साइबर अपराध से सम्बन्धित सवालों का जबाब दिया गया । उक्त प्रशिक्षण व जागरुकता सभी के लिये भावी भविष्य में हितकर व लाभदायक होगा ।
Leave a comment