जिले कि सबसे हॉट सीट फूलपुर पवई में एक जातीय समीकरण के जरिए सियासी मठाधीशों में क्या है.....
अम्बारी आजमगढ़ : 2017 के जाति समीकरण की बात करें तो फूलपुर पवई विधानसभा क्षेत्र में अनुसूचित जाति 53 हजार, यादव 75 हजार मौर्य 6000 ठाकुर 9000 मल्लाह बिंद 26000 मुसलमान 41 हजार राजभर दो हजार भूमिहार 1000 ब्राह्मण 12000 वैश्य 6000, तो चौहान मतदाताओं की संख्या कुल 8000 अनुमानित बताई गई थी। यहां 3 लाख 23 हजार मतदाता थे परंतु 2022 में आँकड़ा कुछ और ही होगा । 2017 के एक अकड़े के मुताबिक फूलपुर पवई विधान सभा मे महिलाओं की संख्या 1लाख 56000 तो वहीं पुरुष मतदाताओं की संख्या 1लाख 67000 अनुमति थी । फूलपुर पवई विधानसभा सीट महत्वपूर्ण सीट मानी जाती है जहां 2017 में भारतीय जनता पार्टी 38.35% वोट पाकर जीत दर्ज की थी । 2022 के विधानसभा चुनाव में फूलपुर पवई विधानसभा शीट की बात करे तो सपा से रमाकांत यादव,बसपा से मोहम्मद शकील,कांग्रेस से शाहिद शादाब तो आम आदमी पार्टी से किरन जायसवाल ने अपना भाग्य आज़माने का फैसला लिया है। अब देखना ये होगा कि जनता अपना फैसला किसके पक्ष में देती है,ये तो 10 मार्च को ही पता चलेगा। परंतु फूलपुर विधानसभा में लड़ाई सपा बसपा के बीच बताई जा रही है अब देखना दिलचस्प यह होगा किस पर कौन कितना भारी पड़ता है ।
Leave a comment