Latest News / ताज़ातरीन खबरें

अनियंत्रित ट्रक और टेम्पू के टक्कर में दो बच्चियों सहित चार की मौत आधा दर्जन घायल, सिधारी

आजमगढ़ अनियंत्रित ट्रक और टेम्पू के टक्कर में दो बच्चियों सहित चार की मौत आधा दर्जन घायल सिधारी क्षेत्र के गिरधरपुर गांव के समीप बुधवार की शाम लगभग साढ़े तीन बजे हुई एक भीषण सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। वही 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को आनन-फानन में मंडलीय अस्पताल पहुंचाया गया। जहां सभी की हालत गंभीर बनी हुई थी। मौके पर व अस्पताल में अधिकारियों के साथ फोर्स मौजूद रही। वहीं डॉक्टरों की टीम भी इलाज करने में लगी रही। एक गंभीर हालत में बालिका को रेफर कर दिया गया। वर्ष 2020 जाते-जाते आजमगढ़ में एक गहरा जख्म दे गया। आजमगढ़ के सिधारी थाना क्षेत्र के छतवारा चौराहे के समीप गिरधरपुर गांव में एक अनियंत्रित ट्रक ने सवारी से भरी टेंपो में टक्कर मारने के बाद को एक घर में घुस गया। घटना के बाद कोहराम मच गया। टेंपो सवार यात्रियों की चीख-पुकार से अफरा तफरी मच गई। मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। बताया जा रहा है कि ट्रक चालक नशे में था और गाड़ी पर नियंत्रण खो दिया था। वहीं ऑटो पर सवार लोग अलग-अलग परिवार के थे और नरौली स्टैंड से वापस अपने गांव जहानागंज थाना क्षेत्र के शुंभी व आसपास जा रहे थे। घटना में एक मासूम बच्ची, एक आठ वर्षीय व एक युवती और एक महिला की मौत हो गई। मृतकों में चक्रपानपुर निवासिनी प्रभावती देवी 55 वर्ष, आठ वर्ष की चंदा निवासिनी जहानागंज, 2 वर्ष की बच्ची व एक आठ वर्ष की बालिका है। वही एक बच्ची का पैर कट गया था जिसको प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार इसमें ट्रक चालक की गलती दिखाई दे रही थी। वही सूचना के बाद तो मौके पर पुलिस फोर्स पहुंच गई थी लेकिन एंबुलेंस के काफी देर पर पहुंचने पर लोगों में भारी आक्रोश था। हालांकि किसी तरह फोर्स ने स्थिति को संभाली वहीं इससे पूर्व ही सभी घायलों को व मृतकों को अलग-अलग वाहनों से भेज दिया गया था। एसपी सिटी पंकज कुमार ने घटना के बारे में जानकारी दी .



Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh