Uptet परीक्षा को सफल बनाने के लिए पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ ने खुद उठायी थी कमान
आजमगढ़ 23 जनवरी -- उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपी-टेट) 2021 जनपद में प्रथम पाली (प्राथमिक स्तर) सुबह 10 से 12ः30 बजे तक हो रहे परीक्षा का जिलाधिकारी अमृत त्रिपाठी व पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य द्वारा संयुक्त रूप से परीक्षा केन्द्र प्रतिभा निकेतन स्कूल अतलस पोखरा, बाबा बैजनाथ जी इण्टर कालेज, मुजफ्फरपुर, आजाद मेमोरियल इण्टर कालेज, हफिजपुर व हरिश्चन्द्र इण्टरमीडिएट कालेज आजमपुर का औचक निरीक्षण किया गया।
प्रतिभा निकेतन स्कूल अतलस पोखरा एवं आजाद मेमोरियल इण्टर कालेज, हफिजपुर में निरीक्षण के दौरान कुछ खाली कमरे खुले पाये गये जिस पर जिलाधिकारी द्वारा सेक्टर मजिस्ट्रेट व प्रधानाचार्य को बन्द कराने के निर्देश दिए एवं इसी के साथ उक्त दोनों केन्द्रों पर कक्ष निरीक्षक को छोड़कर परीक्षा डियूटी में लगे समस्त स्टाफ को चेक कराया गया।
इसी के साथ ही बाबा बैजनाथ जी इण्टर कालेज, मुजफ्फरपुर में जिलाधिकारी द्वारा एसडीएम निजामाबाद द्वारा सभी कमरों को चेक कराया गया। कमरों के खुली खिड़की पाये जाने पर उन्हे तत्काल बन्द कराने के लिए सेक्टर मजिस्ट्रेट को निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान प्रिण्टर एव फोटोकॉपियर मशीन पाये जाने पर जिलाधिकारी ने एसडीएम निजामाबाद/जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देश दिए कि सम्बन्धित के विरूद्ध एफआईआर का निर्देश दिए एवं हरिश्चन्द्र इण्टरमीडिएट कालेज आजमपुर के निरीक्षण के दौरान प्रिण्टर एव फोटोकॉपियर मशीन, लैपटॉप, मोबाइल पाये जाने पर जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देश दिए कि सम्बन्धित के विरूद्ध एफआईआर का निर्देश दिये।
इसी के साथ ही जिलाधिकारी द्वारा द्वितीय पाली (उच्चतर प्राथमिक स्तर) में परीक्षा केन्द्र शिब्ली डिग्री कालेज एवं राजेन्द्र प्रसाद स्मारक इण्टर कालेज सेठवल, रानी की सराय का निरीक्षण किया गया।
----जि0सू0का0 आजमगढ़-23-01-2022-----
Leave a comment