Latest News / ताज़ातरीन खबरें

कार्यदायी संगठनों के साथ एक दिवसीय अभिमुखी कार्यशाला का आयोजन : मऊ

मऊ, 21 जनवरी,2022 - जिलाधिकारी अरूण कुमार की अध्यक्षता में चिल्ड्रेन इन स्ट्रीट सिचुवेशन्स की एक दिवसीय अभिमुखी कार्यशाला में बाल कल्याण समिति, जिला बाल संरक्षण इकाई, महिला शक्ति केन्द्र, श्रम प्रर्वतन अधिकारी, जिला समन्वयक चाइल्ड लाइन रेलवे, स्पेशल किशोर पुलिस यूनिट, ट्रेफिक पुलिस, आर0पी0एफ0, जी0आर0पी0 सहित गैर सरकारी संगठनों के साथ बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सम्पन्न हुई।
सर्व प्रथम जिलाधिकारी द्वारा कार्यदायी संगठनों के सदस्यों से परिचय स्थापित किया गया। जिलाधिकारी द्वारा कार्यदायी संगठनों के सदस्यों को निर्देशित किया गया कि जनपद में सड़कों पर रहने एवं भिख मांगने वाले बच्चों का चिन्हित कर उनके पुनर्वास एवं संरक्षण हेतु तत्काल कार्यवाही करते हुए बच्चों की सूचना राष्ट्रीय बाल अधिकार एवं संरक्षण आयोग नई दिल्ली द्वारा विकसित बाल स्वराज पोर्टल पर अपलोड करें। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में चिन्हांकन के उपरान्त बच्चों का डाटा छः चरणों यथा चरण 1 में बच्चे के विवरण की पहचान, चरण 2 बच्चे की सामाजिक पृष्टभूमि एस0आई0आर0, चरण 3 में बच्चे की व्यक्तिगत देखरेख योजना आई0सी0पी0, चरण 4 में बाल कल्याण समिति सी0डब्ल्यू0सी0 के आदेश को अपलोड किया जाना, चरण 5 में जिन योजनाओं/लाभों को बच्चे परिवार या अभिभावक से जोड़ा जाना, चरण 6 में बच्चे का फाॅलोअप तथा अपलोड किया जाना है।
जिलाधिकारी द्वारा संगठन के सदस्यों को निर्देश दिये कि डोर टू डोर अभियान चलाकर चिन्हिकरण का कार्य करें साथ ही उन्होने कहा कि निराश्रित बच्चों का पालन पोषण करना एक पुन्य का कार्य है इसमें संगठन के सभी सदस्य बढ़ चढ के हिस्सा लें और अपने दायित्व का इमानदारी से निर्वहन करें।
सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कुॅवर मित्रेश सिंह कुशवाहा द्वारा बताया गया कि जनपद में ऐसे बच्चों का चिन्हांकन करें जो सड़कों के किनारे रहते एवं घुमते हैं जिनके अभिभावक नहीं है यदि है भी तो किस कारण बच्चे सड़क पर घुम रहे हैं, बच्चे से उसकी परेशानी एवं पता अभिभावक के बारे में अवश्य पूछें तथा सही जानकारी न मिल पाले की स्थिति में सी0डब्ल्यू0सी0 को भेज दें जिससे कि सी0डब्ल्यू0सी0 द्वारा सही जानकारी प्राप्त कर उन्हे उनके अभिभावक को बुलाकर या सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं के माध्यम से पालन पोषण एवं शिक्षा दिक्षा आदि की प्रक्रिया की जा सके।
जिला प्रोबेशन अधिकारी समर बहादुर सरोज द्वारा बैठक में आये कार्यदायी संगठनों के सदस्यों का आभार व्यक्त किया गया।
उक्त अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी राम सिंह वर्मा, अपर जिलाधिकारी भानू प्रताप सिंह, ज्वाईंट मजिस्ट्रेट अजय कुमार गौतम, सचिव भगवान मानव कल्याण समिति अरियासो घोसी, महिला ग्रामोद्योग सेवा समिति मु0बाद गोहना, नेहरू युवा समाजिक समरसता समिति रजडीहा, अमर शहीद चेतना संस्थान दुबारी मोड़ मधुबन, ग्रामीण विकास संस्थान हथिनी, राष्ट्रीय युवा शक्ति संगठन किन्नुपुर परदहा, बाल शिशु गृह प्रेमलता मंजू तिवारी पूर्व माध्यमिक विद्यालय समिति जमालपुर मु0बाद गोहना, इनर व्हील क्लब, शारदा सेवा संस्थान बहरीपुर, समग्र विकास समिति मु0बाद गोहना, सर्वोदय ग्रामोद्योग सेवा संस्थान मु0बाद गोहना, ग्रामीण विकास प्रयास समिति चकरा, भारतीय जनसेवा आश्रय, बालवानी निर्बल सेवा नारी कला केन्द्र समिति सहित संगठनों के सदस्य उपस्थित रहे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh