आजमगढ़ में मिले छः मरीज ओमिक्रोन के ..... कोविड-19 की गाइड लाइन का कड़ाई से अनुपालन बहुत आवश्यक
आजमगढ़ जनपद वासी अब और अलर्ट हो जाएं क्याेंकि ओमिक्रोन की आहट के पहले वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमित मरीजों की सख्या लगातार बढ़ती जा रही है। वृहस्पतिवार को भी छह और मरीज कोराेना संक्रित मिले हैं। इस प्रकार जिले में संक्रमित मरीजों की संंख्या 24 हो गई है। मुख्य चिकित्साधिकारी डा. इंद्रनारायण तिवारी ने बताया कि आज 5662 लोगों के सैंपल की जांच की गई है। जिसमें छह नए केस मिले हैं। सभी की जांच रिपोर्ट केजीएमसी लखनऊ भेज दी गई है। सीएमओ ने बताया कि अब तक कुल 17,930 पाजिटिव मरीज मिले हैं, जिसमें से 17,678 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। 228 मरीजों की पूर्व में मौत हो चुकी है। उन्होंने बताया कि अब तक कुल 12,68,699 सैंपल में 12,67,937 की रिपोर्ट में 12,12,836 रिपोर्ट निगेटिव आई है। 762 रिपोर्ट का अब भी इंतजार है।वैश्विक महामारी से बचाव के लिए दो गज की दूरी, मास्क है जरूरी सहित कोविड-19 की गाइड लाइन का कड़ाई से अनुपालन बहुत आवश्यक है।
Leave a comment