Politics News / राजनीतिक समाचार

पूर्व जिला पंचायत सदस्य बलिराम गौतम व धर्मपत्नी संगीता देवी ने सपा पार्टी से दिया त्यागपत्र

अम्बेडकर नगर : तहसील क्षेत्र आलापुर के सपा नेता ने विधानपरिषद सदस्य चुनाव के दौरान ही मतदान के पहले आलापुर तहसील क्षेत्र में समाजवादी पार्टी को जोर का झटका धीरे से दिया है।  राष्ट्रीय अध्यक्ष को भेजे अपने पत्र में पूर्व जिला पंचायत सदस्य ने सपा विधायक त्रिभुवनदत्त से मतभेदों के चलते समाजवादी बाबा साहब भीमराव अंबेडकर वाहिनी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बलिराम गौतम ने समाजवादी पार्टी छोड़ने का ऐलान कर दिया। रामनगर की ब्लॉक प्रमुख रह चुकीं पूर्व जिला पंचायत सदस्य बलिराम गौतम की धर्मपत्नी संगीता देवी ने भी समाजवादी पार्टी को अलविदा कह दिया । समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, प्रदेश अध्यक्ष एवं जिलाध्यक्ष को भेजे त्यागपत्र मे सपा नेता बलिराम गौतम ने कहा  कि समाजवादी पार्टी में रहकर गरीबों दलितों शोसितो एवं मजलूमों की लड़ाई नहीं लड़ी जा सकती है । आलापुर मे समाजवादी पार्टी को बाहरी लोगों ने जकड़ रखा है समाजवादी पार्टी के समर्पित एवं निष्ठावान कार्यकर्ताओं की उपेक्षा की जा रही है। ऐसे में समाजवादी पार्टी में रहकर काफी घुटन महसूस हो रही है । इसलिए समाजवादी पार्टी के सभी दायित्वों से मुक्त होकर अपने पद एवं पार्टी की प्राथमिक व सक्रिय सदस्यता से त्याग पत्र दे रहे हैं ।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh