Politics News / राजनीतिक समाचार

पैसा ,दारू और थाली से शाहगंज की जनता को खरीदा नहीं जा सकता हैं एक निर्दल प्रत्याशी ने इसे लेकर क्या कह दिया आइये देखते हैं कि....

शाहगंज जौंनपुर के एक निर्दल प्रत्याशी विनोद मिश्रा ने कल रात में शराब पैसा और थाली बांटने पर  सपा और भाजपा में  हुए विवाद और रोप-प्रत्यारोप पर करारा हमला बोला है। 
उन्होंने कहा कि  शाहगंज की जनता जागरुक हो चुकी है।
इनकी कीमत लगाने की किसी की हैसियत नही है, 
जनता को पैसे शराब और लालच देकर नहीं खरीदा जा  सकता ।
जनता हमें विधायक बनाने के लिये मन बना चुकी है, 
सपा बसपा और भाजपा से शाहगंज की जनता त्रस्त हो गई है अब वो विधायक बदलना चाहती है  चौमुखी विकास के लिए बदलाव चाहती है जनता- 
 अब प्रलोभन में नहीं आने वाली है । रिपोर्ट  वशिष्ठ मौर्य


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh