किसानों के हित पर भाजपा की बैठक सम्पन्न : अम्बेडकरनगर
अम्बेडकर नगर : भारतीय जनता पार्टी सरकार किसान हित में कोई भी कोर कसर बाकी नहीं रख रही है।जिस प्रकार से किसान भाइयों की मदद हो सके उस प्रकार की योजना बनाने और सहयोग करने को भाजपा सदैव तत्पर रहती है।
उपरोक्त विचार भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष कपिल देव वर्मा ने भाजपा जिला कार्यालय अटल भवन में किसान समस्या पर चर्चा करते हुए व्यक्त किया।
अम्बेडकर नगर जनपद में किसान भाइयों को खाद प्राप्त करने में हो रही कठिनाई को दूर करने के लिए जिलाधिकारी से वार्ता कर तत्काल किसानों को प्रचुर मात्रा में खाद की उपलब्धता,जमाखोरी पर अंकुश और काला बाजारी पर नजर रखने के लिए आवश्यक कार्यवाही करने का आदेश निर्गत किए जाने के विषय पर विस्तृत चर्चा किया।भाजपा जिलाध्यक्ष कपिल देव वर्मा ने कहा कि अन्नदाता किसान भाइयों को खाद और खेती से संबंधित किसी भी प्रकार की कठिनाई नहीं होने दिया जाएगा।भाजपा सरकार किसानों के खुशहाली और उसकी समृद्धि के प्रति काफी गंभीर है।प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा किसान की सम्मान और उसकी आय दोगुनी करने के लिए वचन बद्धता के साथ हर संभव प्रयास कर रही है।
उक्त अवसर पर भाजपा जिला महामंत्री डाक्टर मिथिलेश त्रिपाठी,बाबा राम शब्द यादव,जिला मीडिया प्रभारी बाल्मीकि उपाध्याय,जिला मंत्री चंद्रिका प्रसाद,दिलीप पटेल देव,जिला आईटी प्रमुख मनीष मिश्र,आर्थिक प्रकोष्ठ जिला संयोजक कमलेश मौर्य,भूमि विकास बैंक अकबरपुर प्रतिनिधि राम बक्स सिंह,सहकारी बैंक डायरेक्टर राजेश सिंह (बब्लू) मण्डल अध्यक्ष रणंजय सिंह, आनन्द श्रीवास्तव,भाजपा नेता अंकित पाण्डेय उपस्थित रहे।
Leave a comment