Politics News / राजनीतिक समाचार

समाजवादी पार्टी 10मार्च के बाद हो जाएगी समाप्तवादी पार्टी - केशव प्रसाद मौर्य

 महराजगंज आजमगढ़ |यू पी मे हो रहे चुनाव के अंतिम दौर मे चुनाव प्रचार के लिए गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र मे उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने जमकर समाजवादिओं की आलोचना की |उन्होंने जहाँ भाजपा को तीन सौ से अधिक सीट मिलने का दावा किया तो वहीँ समाजवादी पार्टी को 10 मार्च के बाद समाप्तवादी पार्टी बता दिया |  अपने सम्बोधन मे उन्होंने सपा मुखिया अखिलेश यादव पर कटाक्ष करते हुए गोपालपुर की जनता से आह्वान किया और कहा कि अखिलेश यादव अभीतक कोरोना टीका नहीं लगवाए है 7 मार्च को कमल के फूल का बटन दबा कर उन्हें टीका लगा देना | उन्होंने बड़े सधे हुए अंदाज मे सपा के प्रचार मे आयीं ममता बैनर्जी को भी निशाना बनाते हुए कहा कि जिनको जय श्रीराम और जय माता दी बोलने मे दिक्कत होती है वो काशी घूमने आयी है| उन्होंने कहा कि आजमगढ़ मे सपा प्रत्याशी का चुनाव प्रचार आतंकवादिओं के  रिश्तेदार करते नज़र आ रहे है | अपने सम्बोधन मे उन्होंने गोपालपुर से भाजपा प्रत्याशी सत्येंद्र राय को जनता से पूछ कर विजय माला पहनाते हुए गोपालपुर क़ी सीट भाजपा की झोली मे कर्ज के रूप मे माँगा और कर्ज को व्याज समेत लौटाने की बात कही |

 


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh