Politics News / राजनीतिक समाचार

भोजपुरिया सुपर स्टार व सांसद रविकिशन की रैली ,अधूरी रैली से लौटे रविकिशन ...

फूलपुर। सिनेस्टार गोरखपुर से भाजपा सांसद रवि किशन के रोड शो को अधूरे में छोड़ कर चले जाने से भाजपा समर्थकों में छाई मायूसी। मालूम हो कि फूलपुर पवई विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी रामसूरत राजभर के प्रचार के लिए शुक्रवार को पवई से माहुल अंबारी होते हुए फूलपुर के रास्ते रवि किशन को लेकर एक रोड शो का आयोजन किया गया। आयोजन समय अनुसार विलंब से शुरू होने के कारण रवि किशन को प्रोटोकॉल के अंतर्गत माहुल से ही रोड शो को छोड़कर वापस जाना पड़ा। जिससे रवि किशन के दीदार के लिए खड़े भाजपा समर्थकों साथ ही सिनेमा प्रेमियों वह रवि किशन के प्रशंसकों में भारी मायूसी व्याप्त हो गई। भाजपा के नेताओं ने जहां रोड शो की समाप्ति का कारण प्रोटोकॉल बताया तो वही समाजवादी पार्टी के स्थानीय नेताओं ने इसे भीड़ ना होने के कारण फ्लॉप करार देते हुए भाजपा नेताओं की चुटकी ली। फिलहाल रोड शो के आयोजन में माहुल से अंबारी व फूलपुर होते हुए भाजपा प्रत्याशी रामसूरत राजभर के अगुवाई में रोड शो को पूर्ण किया गया इस अवसर लोगों द्वारा रोड शो में शामिल लोगों का फूल माला आदि से स्वागत व सम्मान किया गया। पहुंच जय श्रीराम के नारे व जयकारों से पूरा क्षेत्र गुंजायमान हो गया। भारतीय जनता पार्टी की के समर्थकों ने बाइक व कार आदि से कार्यक्रम में भाग लिया। जबकि रोड शो कार्यक्रम के चलते मुख्य मार्ग सहित अन्य रास्तों पर भारी जाम लग गया इस दौरान स्थानीय पुलिस सुरक्षा व्यवस्था में लगी रही।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh