Politics News / राजनीतिक समाचार

सपा प्रत्याशी ने घर-घर जनसंपर्क करते हुए लगाई चुनावी चौपाल लोगो को.....

फूलपुर पवई विधानसभा से  समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी पूर्व बाहुबली सांसद रमाकान्त यादव कार्यकर्ताओं, पार्टी नेताओं व पदाधिकारी के साथ विधानसभा के दर्जनों गांव में जनसंपर्क कर लोगों को अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की। सपा प्रत्याशी  ने कहा कि अखिलेश यादव के शासनकाल को लोग आज भी याद कर रहे हैं, कहा की सपा सरकार में किसी के साथ भेदभाव नहीं हुआ, इसी का नतीजा है कि लोग सपा को वोट देने के लिए मन बना चुके हैं, और प्रदेश की जनता अखिलेश यादव को फिर मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहती है ।फूलपुर-पवई विधानसभा से  पूर्व बाहुबली सांसद रमाकांत यादव बस्ती चकगुलरा, भेड़िया, इमीलीमहुआ, फूलपुर, राजापुर सिकरौर, अम्बारी, कनेरी ,भूखली आदि गांवो का भ्रमण किया । इस दौरान सपा प्रत्याशी एवं पूर्व बाहुबली सांसद रमाकान्त यादव ने जनता को भरोसा दिलाया कि सामाजिक सुरक्षा के साथ ही विधानसभा के प्रत्येक गांव का समुचित विकास होगा। मौजूद सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करते हुए कहा कि सभी पूरे बहुमत से सपा की सरकार बन रही है अखिलेश यादव फिर से मुख्यमंत्री बनने जा रहे है ।।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh