Politics News / राजनीतिक समाचार

फूलपुर सर्किट हाउस में संपन्न हुई आम आदमी पार्टी की बैठक पार्टी संगठन को मजबूत बनाने पर हुई चर्चा : आज़मगढ़


फूलपुर सर्किट हाउस में रविवार को आम आदमी पार्टी की एक बैठक आयोजित हुई। जिसमें दिल्ली से आए पार्टी पर्यवेक्षक प्रोफेसर हरिशंकर सिंह मुख्य अतिथि रहे। इस दौरान आए हुए पार्टी नेता व कार्यकर्ताओं ने हरिशंकर सिंह का किया गर्मजोशी से किया स्वागत।बैठक के दौरान मुख्य अतिथि ने कहा कि संगठन मजबूत रहेगा तभी चुनाव जीता जा सकता है।जिसके लिए पार्टी कार्यकर्ताओं को घर-घर जाकर आम आदमी पार्टी की नीतियों व विचारों के साथ दिल्ली मे कराए गए पार्टी के द्वारा विकास कार्यों की चर्चा करें।तथा भारी संख्या में नए सदस्यों को पार्टी से जोड़े। पार्टी इस बार आने वाले जिला पंचायत व विधानसभा चुनाव पूरी मजबूती से लड़ेगी।बैठक की अध्यक्षता बलिराम यादव ने किया तथा संचालन विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर सरफुद्दीन आज़मी ने किया।आए हुए नेता व कार्यकर्ताओं का बैठक के व्यवस्थापक मोहम्मद अकलेन व सन्तोष जायसवाल ने आभार प्रकट किया।बैठक में 15 से ज्यादा नए सदस्यों ने पार्टी के सदस्यता ली।इस दौरान जावेद अहमद,जुनैद,जिशान,सैयद,आसिफ,रवि, हौसला,ओमप्रकाश के के यादव आदि लोग मौजूद रहे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh