Politics News / राजनीतिक समाचार

समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जलाया अलाव : अंबेडकर नगर

अंबेडकरनगर।समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आह्वाहन पर चल रहे समाजवादी किसान घेरा कार्यक्रम के अंतर्गत बसखारी में चौपाल/अलाव कार्यक्रम में पूर्व विधायक स्व अजीमुलहक पहलवान के राजनीतिक उत्तराधिकारी टाण्डा से भावी प्रत्याशी मुसाब अज़ीम ने किसानों और जनता से किसान विरोधी कानून पर चर्चा की.
मुसाब अज़ीम ने कहा पूर्ववर्ती समाजवादी सरकार में उनके पिता ने किसानों/बुनकरों की खुशहाली के लिए हर संभव प्रयास किया था और 2022 में पुनः सरकार बनने पर उसी दिशा में कार्य किया जाएगा।
चौपाल में शामिल लोगों ने अखिलेश यादव के नेतृत्व में विश्वास जताते हुए किसान विरोधी भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प लिया
चौपाल में राज खान, हसन सभासद,आमिर, फुरकान, साजिद, महफूज़ खान, सलाहउद्दीन, मुन्ना मास्टर, साजिद खान, सुहेल खान, सैयद उबैद अशरफ, कमरू खान, सिकंदर खान, जैद खान, नबीउल्लाह खान आदि लोग उपस्थित रहे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh