अटल जी की जयंती की धूमधाम से मनाई जाय , कार्यकर्ता सम्मेलन : अतरौलिया
अतरौलिया, स्थानीय क्षेत्र के परमेश्वरपुर मनोज मैरिज हाल में भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं की एक बैठक आहूत हुई। जिसकी अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष सुनील पांडे एवं संचालन सुभाष निषाद ने किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रानू प्रताप राना मंडल प्रभारी अतरौलिया रहे। इस बैठक में 25 दिसंबर को देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के जन्मदिवस को धूमधाम से मनाने पर चर्चा हुई। बैठक में बोलते हुए रानू प्रताप राणा ने बताया कि देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई का जन्म दिवस विकासखंड मुख्यालय पर धूमधाम से मनाया जाएगा इसके लिए एलईडी की व्यवस्था कराई जा रही है ।समस्त कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी जा रही है कि अपने अपने गांव से आम लोगों को लेकर ब्लॉक मुख्यालय आएं इसी दिन प्रधानमंत्री किसानों के खातों में किसान सम्मान निधि की सातवीं किस्त भी स्थानांतरित करेंगे। विपक्षी दल किसानों को गुमराह कर रहे हैं उनके पास कोई मुद्दा नहीं है। इस मौके पर जितेंद्र सिंह गुड्डू ,मोहित यादव, चंद्रजीत तिवारी, आनंद तिवारी ,नीरज तिवारी ,अरविंद तिवारी, राम रतन पांडे ,रामप्रीत कनौजिया, राणा प्रताप सिंह संतराम निषाद ,विपिन सिंह, महेंद्र उपाध्याय, नरेंद्र बहादुर सिंह सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
Leave a comment