Politics News / राजनीतिक समाचार
भाजपा तहबरपुर मंडल में मतदाता पुनरीक्षण कार्यशाला का आयोजन : निज़ामाबाद
Dec 4, 2020
4 years ago
11.4K
निज़ामाबाद आज़मगढ़ :भाजपा तहबरपुर मंडल के अध्यक्ष आशुतोष राय पंकज के आवास पर पार्टी कार्यकर्ताओ की कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित करते हुए जिला मंत्री संतोष कुमार गोंड ने बताया कि आगामी 15 दिसम्बर तक अपने अपने बूथ पर कम से कम 15-15 मतदाता बनाये !हमारा बूथ सबसे मजबूत.. जब बूथ मजबूत होगा तभी हम कोई चुनाव जीत सकते हैं..
कार्यक्रम की अध्यक्षता आशुतोष राय पंकज ने की
संचालन खदेरु राय ने की..
कार्य शाला मे मनोज राय ,अशोक राय ,रामनाथ यादव, हरिहरतिवारी, विजय , दीनू राय प्रधान आदि उपस्थित रहे।
Tags:
# आज़मगढ़ न्यूज़
Leave a comment